जानिए आज फिर क्यो आये विधायक रमेश मिश्रा सुर्खियों, सुनिए क्या बोले ऐसा
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_390.html
जौनपुर। बदलापुर के चर्चित भाजपा विधायक रमेश मिश्रा आज एक बार फिर सुर्खियों में आ गये है। इस बार वे अपने देशी भाषा में भाषण देते हुए अपने क्षेत्र में चार वर्ष कराये गये कार्यो को गिनाते हुए कहा कि यदि मै झूठ बोल रहूं तो बाबा महादेव का त्रिशूल उड़ेगा सीधे हमारे कपार में लग जायेगा। अपनी उलब्धियां गिनाने के बाद क्षेत्रिय भाषा में ही शाहगंज से सपा विधायक लालई यादव पर जमकर बरसे, रमेश मिश्रा ने कहा कि वे चार बार से विधायक है और दो बार मंत्री रहे है। वे विकास का कार्य नही किया है जो कार्य किया है तो उसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। भाजपा विधायक आज मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजनातंर्गत गौरीशंकर धाम चंदापुर में भूमि पूजन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
आप भी सुनिए क्या बोले विधायक रमेश मिश्रा