तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर किया जाएगा संरक्षण : सीडीओ
जौनपुर। जनपद की 1740 ग्राम पंचायतों में तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनका संरक्षण किया जाएगा तथा इन तालाबों में जल संचयन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक तालाब चिन्हित किया जाएगा, जिसके माध्यम से नरेगा के तहत लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। नरेगा के तहत 70000 लोगों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, अभी तक 16000 लोगों को नरेगा के तहत 100 दिन तथा लगभग 35000 लोगों को 81 से 99 दिन का रोजगार दिया जा चुका है। औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए जिला पंचायत के वार्डों में कार्यक्रम चलाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है कि रोजगार की क्या-क्या सुविधा उपलब्ध है। सभी वार्डो में रोजगार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में औद्योगिक क्षेत्र के विकास को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। यह बातें मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा विकास भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कही गई।