जिला स्काउट कार्यालय का निर्माण शीघ्र: विद्यासागर सोनकर
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_372.html
जौनपुर। प्रादेशिक मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट/ गाइड एवं अध्यक्ष लोक सेवा आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम चल रहा है। शिविर के तीसरे दिन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने इस सात दिवसीय स्काउट / गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक / शिक्षिकाओं को अपने विद्यार्थी जीवन में इसी प्रकार के प्रशिक्षण को लिया था जिसका महत्व अपने जीवन में आज भी आत्मसात करते हैं। तथा साथ ही इस जनपद को शीघ्र ही स्काउट/ गाइड का अपना कार्यालय बनाने के लिए विश्वास दिलाया की वर्तमान डीआइओएस के कार्यकाल में ही बनकर तैयार होगा। जिस पर सभी ने कर्तल ध्वनि के साथ हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीआइओएस राजकुमार पंडित ने कार्यक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया तथा आए हुए शिक्षक / शिक्षिकाओं को बधाई एवं धन्यवाद दिया वही अनुपस्थित रहे शिक्षकों के प्रति नाराजगी व्यक्त की।जि० वि० नि० ने माननीय मुख्य अतिथि के दिए गए सुझाव का स्काउट / गाइड कार्यालय के लिए शीघ्र ही कार्यवाही प्रारंभ करने का आश्वासन दिया एवं शेष विद्यालय केशिक्षकों को भी शीघ्र ही प्रशिक्षित करने का भविष्य में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम की भव्यता एवं व्यवस्था से प्रसन्न होकर *संयोजक प्रधानाचार्य - मोहम्मद नासिर खान* को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला सचिव डॉ अखिलेश श्रीवास्तव एवं शाहगंज के स्काउट सहा० आयुक्त डा० जे०पी० सिंह , वाराणसी मंडल के सहा० आयुक्त कमलेश द्विवेदी, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के स्काउट मास्टर धर्मेंद्र यादव एवं मोहम्मद जैस अहमद, रुश्दी मो,आजम स्काउट के सभी तहसील प्रभारी एवं विद्यालय के सभी अध्यापक के प्रति सभी अतिथियों ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत राकेश कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन से कार्यक्रम में चार चांद लगाया। कार्यक्रम का संचालन डी०ओ०सी० राकेश मिश्रा ने किया।