प्राथमिक विद्यालय की छात्रा को चुना गया ब्रांड अम्बेसडर

जौनपुर। बी आर सी सिकरारा पर खंड शिक्षा अधिकारी सिकरारा राजीव कुमार यादव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद की छात्रा अन्नू गौतम को सत्र 2020 - 21 के लिए सिकरारा की ब्रान्ड एम्बेसडर चुना। 

जो ब्लॉक में छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के लिए मिशन शक्ति की प्रतीक होगी। खंड शिक्षा अधिकारी सिकरारा ने अपने हाथों से क्राउन पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर अन्नू का सम्मान किया। विद्यालय के सभी शिक्षकों के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाला पल रहा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, विजय प्रताप सिंह धीरू ए आर पी अनुपम श्रीवास्तव, शैलेश चतुर्वेदी, प्रधानाध्यापक सुनील सिंह, माधुरी जायसवाल, चन्द्रा यादव, रीना सिंह, दीपमाला जायसवाल, राजीव कुमार और दीप प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। इसके चयन के लिए ब्लॉक स्तर पर 6. 3. 2021 को सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों की पावर एंजिल्स की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें क्विज, वाद-विवाद और आत्मसुरक्षा का मानक रखा गया। तीनों प्रारुपों को जोड़ने के बाद अन्नू गौतम को विनर घोषित किया गया। पूरा विद्यालय परिवार अपनी छात्रा की इस उपलब्धि पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Related

news 7149536213318539735

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item