जमकर उड़े रंग-गुलाब और अबीर

जौनपुर। रंगों के पर्व होली की पूर्व संध्या पर रविवार को जगह-जगह जमकर रंग-गुलाब और अबीर उड़े। इसमें युवक ही नहीं युवतियां भी पीछे नहीं रहीं। विभिन्न मोहल्लों में शाम को ही युवकों की टोलियां एक दूसरे पर रंग डालते तथा गुलाल मलते निकल पड़ीं। महिलाओं की टोली भी अपने को रोक नहीं सकीं। वह भी अपनी सलेहियों के साथ एक दूसरे के घर पहुंच गई और जमकर रंगों की होली खेली। विभिन्न पड़ावों पर बसों के चालक-परिचालक एक दूसरे पर ही नहीं यात्रियों पर भी रंग फेंकने से कोई गुरेज नहीं किए। अबीर-गुलाल के साथ कहीं-कहीं खराब मोबिल आयल का प्रयोग कालिख मिलाकर किया गया। हालांकि रंग व गुलाल लगाने तथा लगवाने वाले दोनों ही प्रसन्नचित्त माहौल में दिख रहे थे। विभिन्न चौराहों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी लोगों ने जमकर होली खेली। तमाम छात्र कालेज बंद होने के कारण घर चले गए हैं फिर भी सड़कों पर होली का ही खुमार दिखाई पड़ रहा था। कोई गले मिल रहा था तो कोई बड़ों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ले रहा था। पूरा जनपद एक दिन पूर्व ही होलियाना मूड में हो गया। ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में होली से पूर्व सड़कों पर गुलाल उड़ने लगे हैं। राहगीरों को उमंग से लबरेज बच्चों के रंग फेंकने की शरारत से दो-चार होना पड़ रहा है। होली का त्योहार धीरे-धीरे शबाब पर है। मौज-मस्ती का यह दौर गांवों में भी दिखाई पड़ रहा है। बच्चों के साथ बड़े भी होली के रंग में सराबोर हो रहे हैं। होली के त्योहार से पूर्व बाजारों में तैयारियों को लेकर भीड़ उमड़ रही है।

Related

news 7948673783249733009

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item