डॉ.सतीश श्रीवास्तव को मिली पीएचडी की उपाधि

 

 खेतासराय (जौनपुर)13 मार्च शाहगंज (सोंधी) ब्लॉक के डडसौली गांव निवासी सतीश कुमार श्रीवास्तव राजस्थान के सिंघानिया विश्वविद्यालय से ब्लू फाइ : डिजाइन एंड डेवलपमेंट ऑफ ऑटोमेटिक राउटिंग प्रोटोकोल फॉर कम्युनिकेशन बित्विन ब्लूटूथ और वाई फ़ाई विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। 
 डडसौली गांव निवासी सतीश कुमार श्रीवास्तव समर्थ समाज संस्था डोंबिवली ज़िला ठाणे द्वारा संचालित शिवा जी राव जोधले कालेज आफ इंजीनियरिंग में बतौर प्राध्यापक कार्यरत है । जौनपुर जनपद के शाहगंज तहसील क्षेत्र निवासी सतीश ने मुम्बई में काफी संघर्ष किया।और कई शिक्षण संस्थानों में उन्होंने नोकरी भी की। इसके बाद सिंघानिया विश्वविद्यालय झुंझुनू राजस्थान से बुलु फाइ: डिजाइन एंड डेवलोपमेन्ट आफ आटोमटिक राउटिंग प्रोटोकॉल फार कम्युनिकेशन बिटविन ब्लूटूथ एंड वायफाय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।यह उपाधि उन्होंने डॉ.संजय मख के मार्गदर्शन में प्राप्त की है।इन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त किया तथा एमएमएस आईटी की पदवी प्राप्त की है ।उपाधि मिलने से डॉ. सतीश के परिजनों एवं गांव के लोगों ने बधाई दी है। Attachments area

Related

news 3873914801567308697

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item