यौन शोषण की शिकार हुई युवती
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_362.html
जौनपुर। शाहगंज नगर क्षेत्र की एक युवती ने खुटहन मार्ग निवासी एक सजातीय युवक पर प्रेम जाल में फांसकर शादी करने और गर्भवती होने के बाद झांसा देकर दिल्ली जाकर दूसरी शादी कर लेने का आरोप लगाया है।
तहरीर के मुताबिक सजातीय युवक ने छह महीने पहले उसे प्रेम जाल में फांस लिया। मंदिर में ले जाकर शादी कर दो माह तक यौन शोषण करता रहा। इसी दौरान जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने गर्भपात करा दिया। इसके बाद नौकरी करने की बात कहकर दिल्ली चला गया। वहां से लौटा तो पता चला कि दिल्ली में उसने दूसरी शादी कर ली है। पूछताछ करने पर उसे धमकी देने लगा। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। युवती के आरोपों के संबंध में छानबीन की जा रही है।