गाजीपुर से खाली हाथ लौटी पुलिस
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_357.html
जौनपुर। तारापुर मोहल्ले में दिल दहला देने वाले मां-बेटी हत्याकांड में फरार दंपती की तलाश में गाजीपुर में दबिश देने गई पुलिस टीम शनिवार को बैरंग लौट आई। अब पुलिस टीमें अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। मुख्य आरोपित समेत तीन गुनहगार पहले से ही जेल में हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दंपती को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस दुस्साहसिक वारदात के मुख्य आरोपित अब्दुल अहद उर्फ पुल्लू, उसकी मां सिद्दिका बानो व सौतले पिता एखलाक का पुलिस शुक्रवार को ही चालान कर चुकी है। कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया।
पुलिस की विवेचना में यह बात सामने आई कि वारदात के समय आरोपित अब्दुल अहद उर्फ पुल्लू का छोटा भाई समद व उसकी पत्नी चांद बीबी भी घर में ही मौजूद थी। वारदात की पुलिस को सूचना देने की बजाय दोनों फरार हो गए। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि इसी आधार पर दंपती को दफा 34 के तहत आरोपित किया गया है। दंपती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। शुक्रवार को तलाश में गाजीपुर गई पुलिस टीम शनिवार को खाली हाथ लौट आई। संभावना के वहां उनके जिन रिश्तेदारों के यहां दबिश दी गई वहां दंपती नहीं मिले। उन्हें घटना की जानकारी भी नहीं है। अब पुलिस टीमें अन्य स्थानों पर भेजी जा रही हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मालूम हो कि एकतरफा प्यार में हैवान बन गए पड़ोसी अब्दुल अहद उर्फ पुल्लू ने मेराज उर्फ महशर की पत्नी अनीसा (40) व उसकी बेटी बीना (10) की 10 मार्च को हत्या कर शवों को अपने घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया था। जघन्य वारदात के बाद अब्दुल अहद मेराज के पुत्र मोहम्मद (6) को अगवा कर लिया था। गुरुवार को आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद निशानदेही पर पुलिस ने शवों को खोदाई कराकर बरामद किया था।