एक युवक ने पहली पत्नी के रहते हुए कोर्ट में की दूसरी शादी
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_352.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वर्ग विशेष के युवक ने पहली पत्नी के रहते हुए कोर्ट में दूसरी युवती से प्रेम विवाह कर लिया। मामला शुक्रवार को चौकियां पुलिस चौकी पर पहुंच गया। आरोप है कि पहली पत्नी व नौ माह के बेटे के रहते युवक ने चुपके से अपने ही वर्ग की एक अन्य युवती को चार माह पूर्व लेकर भाग गया। कुछ दिन पूर्व उसके साथ लौटने पर कोर्ट में विवाह कर लेने की बात कही। इसे लेकर विवाद होने पर पहली पत्नी को पिटाई कर दी। पहली पत्नी अपने माता-पिता के साथ पुलिस चौकी में पहुंचकर शिकायत की। एसआइ विजय गौड़ ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।