अभद्र व्यवहार करने वाले ठेकेदार का टेंडर निरस्त
बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग के दर्जनों कर्मचारियों का मानदेय न मिलने से होने वाली समस्याओं पर चर्चा हुई। कार्यालय में तैनात बाबू की कार्य प्रणाली को मनमाना बताते हुए उच्चाधिकारियों से जफराबाद नगर पंचायत के विकास के लिए किसी अन्य बाबू को अटैच करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिससे नगर पंचायत का जलकर, गृह कर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का कार्य सुगमता से हो सके। बैठक में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मानदेय न देने तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार करने वाले ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने का भी प्रस्ताव किया गया। चेयरमैन ने ईओ आशुतोष त्रिपाठी से ठेकेदार के टेंडर को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। बैठक में सभासद दुर्गावती देवी, गीता देवी, शहनाज, अजय मौर्य, अवध नारायण, लक्ष्मी गिरी, चंद्र शेखर सरोज, असद खुर्रम आदि मौजूद थे।