अभद्र व्यवहार करने वाले ठेकेदार का टेंडर निरस्त

 जौनपुर। जफराबाद पंचायत कार्यालय में शनिवार को चेयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने समेत विभिन्न बिदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। 

 बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग के दर्जनों कर्मचारियों का मानदेय न मिलने से होने वाली समस्याओं पर चर्चा हुई। कार्यालय में तैनात बाबू की कार्य प्रणाली को मनमाना बताते हुए उच्चाधिकारियों से जफराबाद नगर पंचायत के विकास के लिए किसी अन्य बाबू को अटैच करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिससे नगर पंचायत का जलकर, गृह कर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का कार्य सुगमता से हो सके। बैठक में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मानदेय न देने तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार करने वाले ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने का भी प्रस्ताव किया गया। चेयरमैन ने ईओ आशुतोष त्रिपाठी से ठेकेदार के टेंडर को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। बैठक में सभासद दुर्गावती देवी, गीता देवी, शहनाज, अजय मौर्य, अवध नारायण, लक्ष्मी गिरी, चंद्र शेखर सरोज, असद खुर्रम आदि मौजूद थे।


Related

news 9046261034340839529

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item