बेतहाशा मंहगाई के विरोध में सपाइयों ने शहर में निकली शोभा यात्रा

 


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लालबहादुर यादव के नेतृत्व में सपा के जिला कार्यालय से नगर मे ठेले पर गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल रखकर शोभा यात्रा निकाली गई तदोपरांत ज्ञापन भी दिया गया.


 वहीं लालबहादुर ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार की गलत नितियों के चलते पिछले दिनो से लगातार गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल में बेतहाशा वृद्धि से जहां आम जनमानस का प्रत्येक वर्ग आर्थिक रुप से  बदहाल व बेबस एवं लाचार हो गया है इसी के साथ साथ उत्तर प्रदेश में नित्य बलात्कार ,हत्या लूट,छिनैती की घटनाएं आम हो गयीं है अपराधियों मे किसी  प्रकार का भय नहीं है ऐसी दशा मे बढती महगाई व बेरोजगारी के चलते समाज के सभी वर्गों में निराशा एवं असुरक्षा वयाप्त है जनता    कराह रहा है वही समाजवादी पार्टी  भी लगातार डबल इंजन की सरकारों का विरोध कर रहे है .


सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा यह डबल इंजन की सरकार चंद अमीरों की सरकार है जहां गरीब और मध्यम वर्ग मंहगाई और बेरोजगारी से कराह रहे है वही केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को कौडिय़ों के भाव पूजीपति मित्रों के बेच रहे है विपक्ष की आवाज दबा दी जा रही है विपक्ष कुछ आवाज देना चाहे तो उसपर सरकार तानाशाही रवैये के साथ फर्जी मुकदमे थोप दे रही है.


आज शोभा यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व विधायक,श्रद्धा यादव,डां के पी यादव,यशवंता यादव, श्याम बहादुर पाल,राहुल त्रिपाठी पूनम मौर्या, राकेश मौर्या, इश्तकबाल कुरैशी, रुक्शार अहमद, अनवारुल गुड्डू, दीपचंद राम,शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्या, गुड्डू सोनकर,अरशद कुरैशी संजीव यादव, आर बी यादव,रामचन्द्र यादव, रमापति यादव,लालमोह्हमद रायनी,कमालुद्दीन अंसारी रेयाज आलम ,अजमत खाँ,ऋषि यादव ,बाबा यादव,गौरी सोनकर, रमेश साहनी, मालती निषाद,मनोज मौर्या मेवालाल गौतम, राजमूरत  सरोज,राम एकबाल यादव दीपक गोस्वामी,भोलाराम सरोज धीरज यादव, राहुल यादव जेपी यादव आदि

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item