योगी के कार्यकाल में गुंडे, माफिया सलाखों के पीछे, उनके महल बुल्डोजर से ढहाए जा रहें हैं
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_337.html
जौनपुर: मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के कार्यकाल में गुंडे, माफिया या तो सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं या फिर भूमिगत हो गए हैं। अवैध कमाई से बने उनके महल बुल्डोजर से ढहाए जा रहें हैं। उक्त बातें रविवार को कैबिनेट मंत्री नंद कुमार गुप्ता (नंदी) ने रविवार को रामपुर बाजार में कही। इस मौके पर व्यापारियों व क्षेत्र के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
जिला मुख्यालय पर व्यापार मंडल के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे नंदी ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी व आम नागरिक सुरक्षित हैं। पिछली सरकारों में आतंक का पर्याय बने गुंडे- माफिया भागकर दूसरे प्रांतों में पनाह ले रहे हैं। प्रदेश में किसी व्यापारी को यदि किसी प्रकार की समस्या हो अथवा प्रताड़ित किया जा रहा हो तो वह सीधे मुझसे संपर्क करें। व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मैं सभी बाजारों में जाकर संपर्क तक रहा हूं। उन्हें न्याय दिलाने का कार्य कर रहा हूं। अध्यक्षता उमाकांत बरनवाल ने किया। आयोजक गोपाल बरनवाल ने आभार प्रकाश किया।