मरीजों को बाहर की दवा लिखते है जिला अस्पताल के डाक्टर

जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मरीज कामरान को बाहर की दवा लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने बाहर से दवा न लिखने के निर्देश दिए। बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि अस्पताल में मेट्रोजिल दवा तीन दिन से खत्म है जिसकी वजह से थोड़ी परेशानी हो रही है। 

जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि बेसिक दवायें अस्पताल में अवश्य रखे तथा बाहर की दवा किसी को न लिखी जाय। जिलाधिकारी ने कोरोना टीकाकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय तक 66 लोगो का टीकाकरण किया जा चुका था। जिलाधिकारी ने टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा टी.बी. जाँच केंद्र का भी निरीक्षण किया। टी.बी. के दो मरीजो के सैम्पल ले लिये गये थे। जिलाधिकारी ने पूछा कि सबसे अधिक टी.बी. के मरीज किस ब्लॉक से आते है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि करंजाकला से अधिक टी.बी. के मरीज आते हैं। जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी का भी निरीक्षण किया। डॉक्टर सैफ खान द्वारा मशीनों तथा जाँच करने की गुणवत्ता की जानकारी दी गयी। लैब की दीवारों को सुन्दर बनाने के लिए दीवारों पर वॉलपेपर लगाए जाने तथा लैब में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। अस्पताल में बने डायलिसिस यूनिट का भी निरीक्षण किया तथा मरीजो से पूछा कि अस्पताल में कोई परेशानी तो नही होती। मरीजो ने बताया कि उन्हें अस्पताल में कोई परेशानी नही है। अयोध्या से आये मरीज अब्दुल कयूम ने बताया इसके पहले मेरा इलाज लखनऊ में चल रहा था, वहाँ एक बार मे 1200 रुपये लगते थे साथ ही आने जाने में भी बहुत दिक्कत होती थी। उन्होंने बताया कि जब से यहाँ इलाज करा रहे हैं तब से पैसे भी नहीं लगते और न ही आने जाने में दिक्कत होती है।

Related

news 4045506664959554260

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item