संदिग्ध हाल में फंदे से लटका मिला मजदुर का शव
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_323.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के औरैला गांव में ईंट भट्ठे पर बुधवार की सुबह मजदूर का संदिग्ध हाल में फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार की रात उसका पत्नी से विवाद हुआ था।
औरैला गांव के राजेंद्र प्रसाद यादव का ईंट भट्ठा है। झारखंड के गुमला जिले के कुयो गांव का पूरन लोहार (35) पुत्र जीतू लोहार सपरिवार ईंट भट्ठे पर रहकर ईंट पाथने का काम करता था। मंगलवार की रात पूरन नशे की हालत में घर पहुंचा। उसी भट्ठे पर काम करने वाले एक अन्य श्रमिक से संबंध को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों सो गए। बुधवार की सुबह जब पत्नी की आंख खुली तो घर के बाहर बांस के दरवाजे में दुपट्टे से गला कसा पूरन का शव देखते ही वह रोने-बिलखने लगी। मृतक के शरीर का आधा हिस्सा जमीन पर था। पुलिस ने उस साथी श्रमिक को हिरासत में लिया जिसको लेकर पूरन का पत्नी से विवाद हुआ था। थाना प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुसिया ने कहा कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।