शिक्षकों ने विधेयक के विरोध में किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_31.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व उपाध्यक्ष व शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, जिलामंत्री तेरस यादव, कोषाध्यक्ष ऋषि श्रीवास्तव, दिलीप कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह, सोम वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, आशुतोष सिह आदि शिक्षक शामिल थे।