इस परिवार पर है मां सरस्वती का आर्शीवाद, आठ बेटियां बनी मिशाल
नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी स्व0 मेंजर सुरेश चंद्र श्रीवास्तव तिलकधारी महाविद्यालय में सैन्य विभाग के हेड थे। उनके आठ पुत्रियां व एक पुत्र है। उनके सभी बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करके विभिन्न क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे है। जिसमे नीरा श्रीवास्तव 1991 में हिंदी पीजीटी नवोदय विद्यालय मड़ियाहू में रही,
डॉ मंजू श्रीवास्तव ज्वाइंट कमिश्नर रूरल डेवलपमेंट उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ मधु श्रीवास्तव आगरा कॉलेज आगरा में हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफ़ेसर , योगेश श्रीवास्तव आईआरएएस पीएफए डीएल डब्लू वाराणसी, मीना श्रीवास्तव एडीजे सीबीआई कोर्ट लखनऊ, डॉ शशि श्रीवास्तव इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस बीएचयू वाराणसी, डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर पीबी पीजी कालेज प्रतापगढ़, डॉ शिखा श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर सैन्य विज्ञान विभाग टीडीपीजी कालेज जौनपुर में अपनी सेवा दे रही है। रेनू श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी सेवाकाल में उनका निधन हो गया।