विपिन सोनकर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_301.html
जौनपुर। जमालापुर कस्बा निवासी पाक्सो एक्ट के आरोपित विपिन सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोप है कि गत मंगलवार को विपिन सोनकर कस्बे की ही एक किशोरी को बहका-फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी के माता-पिता ने थाने में तहरीर दी।
जमालापुर पुलिस चौकी इंचार्ज ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने रामपुर व बरसठी थाना थाना की सीमा पर स्थित तेजगढ़ से किशोरी को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का गुरुवार को पुलिस ने अपहरण व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। किशोरी को महिला कांस्टेबल के संरक्षण में मेडिकल मुआयना के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया।