नारी में निर्णय लेने की क्षमता और आर्थिक स्वावलम्बन निहित हैः डा. शालिनी
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_30.html
जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डा. ममता सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग मोहम्मद हसन पीजी कालेज ने- नारी कहीं से भी कमजोर नहीं है, बस उसको अपनी शक्ति पहचानने की आवश्यकता है, अपने उद्बोधन में कहा। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डा. शालिनी सिंह मुस्कुराएगा इंडिया काउंसलर टीडी महिला महाविद्यालय ने कहा कि सशक्तिकरण के वर्तमान स्वरूप में वैचारिक स्वतंत्रता निर्णय लेने की क्षमता और आर्थिक स्वावलंबन है। यदि नारी को हम यहां खड़ा पाते हैं तो यही सही मायने में सशक्तिकरण हैं। उन्होंने एक कविता के माध्यम से महिलाओं के सशक्त होने की बात कही -जिम्मेदारी संग नारी भर रही उड़ान ना कोई शिकायत ना कोई थकान!! राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. अजय विक्रम सिंह ने अपनी रचना के माध्यम से महिलाओं को समाज में समानता के अधिकार के लिए प्रेरित किया- नए वर्ष की अनुपम धारा मांगे नारी तेरा सहारा तू बलिदान की सुंदर मूरत, मदर टेरेसा तेरी सूरत! कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सदर अवनीश सिंह व संचालन अर्चना लेखपाल ने किया।