तीन युवको पर लूटपाट की नीयत से घर में घुसने का आरोप
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_296.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव की एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर मंगलवार की रात तीन युवको पर लूटपाट की नीयत से घर में घुसने का आरोप लगाया है। घटना को संदिग्ध बता रही पुलिस एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लालमनी देवी का आरोप है कि जफराबाद थाना क्षेत्र निवासी राम पलट, श्रवण व प्रिस लूटपाट की नीयत से रात करीब 12 बजे छत पर चढ़कर घर में उतरे। आहट लगने पर जाग गई उनकी देवरानी बबिता देवी शोर मचाने लगी। तीनों उनकी देवरानी को धक्का देकर गिराने के बाद भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।