श्री संकट मोचन संगठन की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_293.html
जौनपुर। शाही पुल के पास गोपी घाट स्थित बाबा गोमतेश्वर महादेव मंदिर में श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक में विशेष सजावट तथा प्रसाद वितरण पर जोर दिया गया। अध्यक्षता कर रहे सूरज निषाद ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा का विशेष पूजन एवं आरती का भव्य आयोजन किया गया है। रात्रि में भजन का आयोजन होगा। इस अवसर पर बोलबम कांवरिया संघ के सुरेश सोनकर, कैलाश निषाद, आदित्य चौधरी, प्रदीप तिवारी, रितेश जायसवाल, अशोक निषाद, सूर्य नारायण पण्डा, लक्ष्मण बेनवंशी, चन्दन निषाद, रविन्द्र निषाद, विष्णु सेठ, उमेश यादव, सोनू निषाद, किशन शर्मा, भोला सेठ, राजेश, रिंकु गुप्ता, राजीव गुप्ता, मुन्ना निषाद, अखिलेश निषाद, अरविन्द निषाद, संतोष निषाद, रामू निषाद, अजय निषाद, विजय प्रसाद त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। संचालन मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।