याद किये गए भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_286.html
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में सब्जी मंडी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों में शामिल भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद किया गया तथा शहीदों की फ़ोटो पर माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने शहीदों को श्रधांजलि देते हुए कहा कि देश के लिए खुद को समर्पित कर देने से बड़ा कर्तव्य क्या हो सकता है। देश सेवा ही कर्म होना चाहिए और वही धर्म भी। लेकिन आज की मोदी सरकार ने देश को बेचने पर लगी हुई है। आज हर काँग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि भाजपा की मोदी सरकार के काले कारनामों को जनता तक पहुंचाने का काम करें। यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
फैसल हसन ने कहा कि जब देश पर अंग्रेजी हुकूमत ने कब्जा कर लिया था उस वक्त नौजवानों ने देश को आजादी दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी आज भी देश आजाद तो है मगर देश में पूजी पतियों का साम्राज्य है जिसमें देश का हर वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है इस जनविरोधी सरकार को नेस्तनाबूद करने के लिए नौजवानों को आगे आना होगा और हमें अपने नौजवान शहीदों को स्मरण करके हिंदुस्तान को उन्नति के मार्ग पर ले जाने की आवश्यकता है उक्त अवसर पर विशाल सिंह हुकुम यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह , यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष संदीप सोनकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अंकित राय ,निसार इलाही ,लौह गुप्ता ,सिकन्दर यादव, बबलू गुप्ता , प्रेम चंद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।