लाल बहादुर यादव नेपाली अध्यक्ष व कृष्ण कुमार जायसवाल चुने गये महासचिव
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_27.html
जौनपुर। जनपद की समस्त मां लक्ष्मी पूजन समितियों की एकीकृत महासंस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की चयन प्रक्रिया संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुई। संरक्षक मण्डल के सदस्य डा. राम नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई चयन प्रक्रिया में सर्वसम्मत से महासचिव रहे लाल बहादुर यादव नेपाली को अध्यक्ष चुना गया। साथ ही महासचिव की जिम्मेदारी कृष्ण कुमार जायसवाल को सौंपी गयी जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुये दोनों चयनित पदाधिकारियों का माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् चयन समिति ने अध्यक्ष व महासचिव को एक सप्ताह के अन्दर अपनी कार्यकारिणी बनाकर घोषित करने की बात कही। चयन प्रक्रिया का संचालन संरक्षक रामजी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, संजय अस्थाना, दीपक चिटकारिया, दिनेश यादव फौजी, राहुल सिंह, बबलू यादव, शाहिद, अशोक पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट के पुत्र वैभव वर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।