ट्रक से छह कुंटल गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं पुलिस व नार्कोटिक्स विभाग की टीम ने संयुक्त से बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ट्रक से करीब छह कुन्टल गांजा बरामद किया है। दो टीमें ने मौके से चार तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार मड़ियाहूं के कोतवाली अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे इसी दरम्यान नार्कोटिक्स विभाग के प्रभारी मनोज सिंह ने उन्हे सूचना दिया कि एक ट्रक में गांजा लादकर रानीपुर चैराहे की तरफ जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली मौके पर पहुंच गये थोड़ी देर में एक ट्रक डीएल 1 जीसी 2017 को रोका गया तो उसमें बोरो में भरा 590 किलो गांजा पाया गया। ट्रक पर सवार तस्कर 1.नसरत उल्लाह पुत्र अब्दुल्लाह खान निवासी ग्राम बांसगाँव पो0 महोली तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइच 2.छत्तर पुत्र दवारिका प्रसाद निवासी ग्राम महोली (लाब्दा) पो0 महोली,तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइज 3.मोहम्मद इलाज अमहद पुत्र स्व0 जुबेर खान निवासी ग्राम लखवापुर बहरइचा पो0-कटका भगतपुरवा तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइज 4.रज्जब अली पुत्र सुबराती निवासी पुरैनी ,पो0-बैरीमहेशपुर ,तहसील कैसरगंज,थाना हुजूरपुर जिला बहराइज के कब्जे से कुल 590 कि0ग्रा0 नाजायज गाँजा दिनांक-20.03.2021 को बरामद हुआ, जिसे कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related

news 3645764996252038017

एक टिप्पणी भेजें

  1. गांजा पकड़ना बहुत बड़ा काम है
    ऐसे तस्करों को तुरंत सजा का पराबधान होना चाहिए

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item