सजने लगी हैं रंग ,अबीर और गुलाल की बाजार , टंग गई हैं पिचकारियां
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_267.html
जौनपुर। रंग, उमंग व उत्साह के पर्व होली में अब कुछ ही दिन शेष रह गया है। इसको लेकर बाजारों में तैयारी शुरू हो गई है। बाजार में ब्रांडेड कपड़ों के साथ ही खाद्य सामग्री की दुकानें भी सजने लगी हैं। पिचकारियां भी टंग गई हैं। अलग-अलग वेरायटी के साथ ही दामों के सामान दुकानों में पहुंचने लगे हैं।
होली पर रेडिमेट कपड़ों का बाजार भी सज गया है। इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा कपड़ों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। ट्रांसपोर्ट की महंगाई, मजदूरी खर्च बढ़ जाने से यह समस्या हुई है। अधिकतर लोग नए कपड़ों की खरीदारी करते हैं। ऐसे में ब्रांडेड से लेकर सामान्य वर्ग के दुकानदारों ने पर्याप्त मात्रा में कपड़ों का भंडारण कर रखा है। इस बार ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम में भी कुर्ते पायजामे आ गए हैं। जिससे लोग होली के पर्व को परंपरागत तरीके से मना सकें। बच्चों के लिए रंग-बिरंगा कुर्ता पायजामा दुकानों में पहुंच गए हैं। वहीं काटन व जींस के कपड़े भी शर्ट-पैंट के रूप में मौजूद है। इसके साथ ही जूता-चप्पल की दुकानें भी सजने लगी हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार चावल, चीनी, मैदा, सूजी, रिफाइंड, मेवा आदि का दाम बढ़ गया है। दुकानदारों का कहना है कि दस फीसद के आस-पास के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। नगर में रंग व पिचकारियों का बाजार सजने लगी हैं। इस बार भी बच्चों को रिझाने के लिए तरह-तरह पिचकारियां दुकानों पर आ गई हैं। पालीटेक्निक चौराहा, ओलंदगंज, जौनपुर जंक्शन मार्ग पर रंग व पिचकारी की दुकानें लगाने में व्यापारी जुटी हैं। इसमें स्पाइडरमैन, सुपरमैन, मलिगा सहित अन्य क्रिकेटर व स्टार के मुखौटा लाया है।