चुनावी रंजिश में दबंगो ने ग्राम प्रधान को जमकर पीटा
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_256.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भरोठा गांव के निवर्तमान प्रधान नूर मोहम्मद को चुनावी रंजिश के चलते गुरुवार की रात घात लगाए मनबढ़ों ने पीटकर घायल कर दिया।
नूर मोहम्मद भदोही गांव से तेरही में शामिल होकर रात करीब आठ बजे घर लौट रहे थे। गांव के समीप घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन मनबढ़ों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह भागते रहे और हमलावर दौड़ाकर पीटते रहे। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण ललकारते हुए दौड़े तब हमलावर फरार हो गए। स्वजन उन्हें घायलावस्था में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद निवर्तमान प्रधान ने थाने जाकर तहरीर दी। गांव के ही एक मनबढ़ पर चुनावी रंजिश को लेकर हमला कराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया। पुलिस आरोपितों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।