बीएसए ने किया निरीक्षण , दिया निर्देश
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_252.html
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सोमवार को बीआरसी मुर्तजाबाद का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बैठक में कायाकल्प योजना की समीक्षा की। निर्देश दिया कि अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत गुणवत्तायुक्त भोजन समय से दें।
निरीक्षण के दौरान बीएसए ने फाइलों के रख-रखाव, उपस्थित पंजिका तथा भवन की रंगाई-पोताई, शौचालय आदि का देखा । सब कुछ सही पाए जाने पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव को निर्देशित किया कि स्कूल के बच्चों को मिड-डे-मील गुणवत्ता युक्त ब्लाक के सभी विद्यालयों पर सही समय पर मिले। उन्होंने नए शिक्षण सत्र में प्रत्येक विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने को कहा।