एएसपी व मीडिया के समक्ष फूट फूट कर रोया राजस्थान का भूतपूर्व सैनिक
जौनपुर: राजस्थान से पशुओं के चारा की कटाई करने के लिए मशीन लेकर आए भूतपूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह को महाराजगंज के लमहन गांव में काम के बदले पैसा मांगना महंगा पड़ गया।आरोपियों ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर चोटें पहुंचाई।सैनिक पहले दीवानी न्यायालय आया वहां अधिवक्ता से मिलकर अपनी पीड़ा बताई।दरखास्त लिखवाया फिर अधिवक्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा।वहां मीडिया कर्मियों के सामने तथा एएसपी के सामने वह फूट-फूट कर रोने लगा और अपनी व्यथा बताई कहा कि देश के लोग सुरक्षित रहे इसलिए हम लोग सीमा पर डटे रहते हैं।अपने जान की बाजी लगाते हैं और आज काम के बदले रुपए मांगने पर दबंगों ने उसे प्राणघातक चोटे पहुंचाया।वह लोकल विधायक के रिश्तेदार हैं।जब वह थाने पर रिपोर्ट लिखाने और मेडिकल कराने गया तो विधायक के कहने पर न तो उसका मेडिकल हुआ न उसकी रिपोर्ट लिखी गई। उसने सरकार के नुमाइंदों पर टिप्पणी की तथा एएसपी से कहा कि यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं दूसरे रास्ते पर चला जाऊंगा और क्या कर बैठूंगा यह मुझे नहीं पता नहीं। दरखास्त दिया कि वह राजस्थान से पशुओं का चारा की कटाई के लिए मशीन लेकर जगह-जगह जाता है।उसने लमहन गांव में काम लगाया था।काम पूरा करने के बाद उसने जब पैसे मांगे तो आरोपियों ने गाली देते हुए देश व सेना के प्रति राजद्रोहात्मक टिप्पणी किया।जानलेवा हमला किया जिससे उसका सर व हाथ फट गया।सीने पर भी गंभीर चोटें आई।उसकी मशीन को भी आरोपियों ने तोड़फोड़ डाला।जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।लोकल विधायक के प्रभाव में उसे परेशान किया जा रहा है।उस पर लाठी डंडा,राड,सरिया व चाकू से जानलेवा हमला कर चोटें पहुंचाया गया।आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाकर गिरफ्तारी कराने तथा मेडिकल कराने की पुलिस अधिकारी से मांग किया। एएसपी ने सैनिक की गम्भीर चोटों को देखते हुए कहा कि आप तत्काल महाराजगंज थाने जाइए। आपकी रिपोर्ट लिखी जाएगी और पुलिस आपका मेडिकल भी कराएगी।