पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_246.html
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर लग गया है। मतदाता सूची को फाइनल करने के साथ बैठकों का दौर भी जारी है। इसी क्रम में बुधवार को विकास भवन में कर्मचारियों को लगाकर युद्ध स्तर पर निर्वाचन संबंधी किट तैयार कराया जा रहा था। इस किट में पीठासीन प्रपत्र, कटर, पेपर सील, ब्रास सील, अमिट स्याही, सुतली, लिफाफा, पत्र मुद्रा लेखा, मतपत्र लेखा आदि रखा जा रहा है। यह कार्य मंगलवार से चल रहा है, जो कुछ दिनों में पूर्ण होना है। चुनाव के मद्देनजर कुल 5800 निर्वाचन किट तैयार की जाएगी।
इसको फिर ब्लाक पर भेजा जाएगा। जहां पर मतदान कार्मिकों की रवानगी के समय इसको आरओ व एआरओ की तरफ से वितरण करने के लिए दिया जाएगा। इसमें कुल पांच हजार 106 बूथों पर सभी पीठासीन अधिकारियों व 10 फीसद अतिरिक्त किट सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को दिया जाएगा। इस बाबत सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम नंदन तिवारी ने बताया कि निर्वाचन संबंधी किट तैयार कराई जा रही है। इसके प्रभारी अधिकारी एसओसी हैं।