ज़हरीला दूध पीने से मासूम की मौत , भाई जीवन मौत के बीच कर रहा है संघर्ष
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_24.html
जौनपुर । सुरेरी थाना क्षेत्र के जामडीह गांव में सोमवार को एक दिन पुराना दूध पीने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। बड़े भाई का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। घटना से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव निवासी राजनाथ यादव मुंबई में रहकर नौकरी करते हैं। घर पर पत्नी संगीता दो मासूम बच्चों के साथ रहती हैं। सोमवार को संगीता यादव ने पुत्री अंतिमा (2) और पुत्र रोशन (4) को दूध पिलाया। दूध रविवार का था। उसे ढककर रखा गया था। दूध पीने के कुछ देर बाद ही दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।
तबीयत बिगड़ने पर आनन फानन दोनों बच्चों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां अंतिमा की मौत हो गई। रोशन की स्थिति नाजुक बनी है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आशंका जताई जा रही है कि दूध में कोई जहरीला पदार्थ या जीव गिर गया होगा। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। मां संगीता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजन और ग्रामीण रोशन के जल्द ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।