बाइक सवार बदमाशों ने युवक से दस हजार रुपये व मोबाइल फोन लूटा
जौनपुर। मड़ियाहूं के पाली बाजार में रविवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने युवक से दस हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया। सनी गौतम (19) निवासी फूलपुर थाना लाइन बाजार मुंबई से आने वाली बांद्रा-गाजीपुर एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह पांच बजे मड़ियाहूं स्टेशन पर उतरकर पैदल भगत सिंह तिराहे पर पहुंचे। वहीं खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पल्सर बाइक सवार दो युवक उसके पास पहुंचे। पहचानने की बात कहते हुए रसैना तक छोड़ देने की बात कही। सनी गौतम के अनुसार उसके टाल-मटोल करने के बाद दोनों ने उसे दबाव डालते हुए बैठा लिया। पाली बाजार के आगे ईंट भट्ठे के पास पिटाई कर बाइक से धकेल दिया और उसके दोनों बैग लेकर भाग गए। बैग में दस हजार रुपये व मोबाइल फोन था। पीड़ित युवक ने किसी के मोबाइल फोन से स्वजन को आपबीती बताई। स्वजन के साथ आकर कोतवाली में तहरीर दी। युवक ने कहा कि वह देखने पर दोनों को पहचान सकते है। पुलिस छानबीन कर रही है।