लाइसेंसी दुकान से बदमाशों ने लूटा नकदी व शराब
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_232.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ से हिसामपुर मार्ग स्थित लाइसेंसी देशी शराब की दुकान से रविवार की रात बदमाशों ने 25 हजार रुपये व एक पेटी शराब लूट लिया। अमिलिया गांव निवासी संतोष कुमार सिंह की पत्नी पूनम सिंह दुकान की लाइसेंसी हैं। हिसामपुर गांव निवासी सेल्समैन ओम प्रकाश सिंह दुकान पर मौजूद थे। करीब पौने दस बजे दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में बदमाश दुकान पर धमक पड़े। असलहे के बल पर सेल्समैन को आतंकित कर शराब की बिक्री के 25 हजार रुपये व एक पेटी शराब लूटकर भाग गए।