प्रशासन-पत्रकारो के बीच मजबूत सेतू रहे सुनील कुमार कनौजिया
जौनपुर। जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार कनौजिया आज कार्यभार सम्भालने के लिए लखनऊ रवाना हो गये है। उनके स्थान पर मानोकामना राय भी शुक्रवार को 11 बजे दिन में चार्ज ले सकती है।
सुनील कुमार कनौजिया अप्रैल 2018 में जिला सूचना अधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। तीन वर्ष के कार्यकाल में सुनील कनौजिया अपने कार्य, व्यवहार और सरल स्वभाव के कारण जहां अपने विभाग के कर्मचारियों के चहेते रहे वही पत्रकारों से उनके रिश्ते मधुर रहे। कोरोनाकाल में वे दिन रात मेहनत करके पल पल की प्रशासनिक खबरें व गतिविधियां मीडिया कर्मियो तक पहुंचाते रहे। वे प्रशासन और पत्रकारो की बीच एक मजबूत सेतू होने का काम किया। उनके तबादले से जहां पत्रकारो में मायूसी रही वही सूचनाधिकारी को मनचाही तैनाती मिलने पर हर्ष व्याप्त रहा।