प्रेस फ़ोटोग्राफर बादल चक्रवर्ती समेत सैकड़ो लोगो को लगा वैक्सीन

 
जौनपुर। वरिष्ठ नागरिकों के कोरोना टीकाकरण अभियान में जनपद के जहा पत्रकार ,अधिवक्ता , टीका लगवा रहे है । वही वरिष्ठ प्रेस फ़ोटोग्राफर 65 वर्षीय बादल चक्रवर्ती ने भी जिला चिकित्सालय में जाकर कोरोना की वैक्सीन लगवायी । अन्य लोगो से भी टीका लगवाने की अपील की ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राकेश कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि के चलते 11 मार्च को 51 स्वास्थ्य इकाइयों पर होने वाला टीकाकरण इस बार नहीं होगा। अगला टीकाकरण 12 मार्च को होगा। इस चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों व गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों के लिए अपनी बीमारी का सर्टिफिकेट तथा पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य है। इस चरण से आम लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। कहा कि जो बुजुर्ग पंजीकरण करने में सक्षम नहीं हैं, उनका टीकाकरण स्थल पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी ही पंजीकरण कर दे रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कुल 30,899 लोगों को टीके की पहली डोज लगाकर प्रतिरक्षित किया जा चुका है। इनमें से 4,690 बुजुर्ग तथा बीमारी से ग्रसित रोगी हैं। इसके अलावा 9,351 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 12,260 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। इनमें से ही 10,515 को टीके की दूसरी डोज भी लग चुकी है।

Related

news 2531264315911538636

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item