पेड़ पर झूलता मिला अगनू प्रजापति का शव


खुटहन ( जौनपुर) 2 मार्च स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी वृद्ध जो कि दो दिनों से लापता चल रहे थे उनका शव पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर की एक बाग में पेड़ से लुंगी के फंदे के सहारे लटकता हुआ पाया गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुची स्थानीय थाने की पुलिस और करौंदी थाने की पुलिस ने शव को जमीन पर उतरवाया। घटनास्थल सुल्तानपुर जनपद का होने के कारण वहीं की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी होते ही मृतक के परिजन वहां पहुंच शव की शिनाख़्त किये। वृद्ध का शव सामने देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। 


बताते है कि उक्त गाँव निवासी अगनू प्रजापति (77 वर्ष) बीते रविवार की दोपहर के बाद घर पर बाजार जाने की बात कहकर निकले थे। शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन शुरू कर दिए। देर रात तक कोई सुराग नही मिलने पर परिजन दूसरे दिन सुबह थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर पुलिस को सूचित किया। मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि गांव से करीब दस किमी दूर पड़ोसी जनपद के करौंदी थाना क्षेत्र के रमसापुर गांव की बाग में एक बृद्ध की फांसी पर झूलता शव मिला है।किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन मौके पर पहुँचें तो देखा कि यह तो उनके घर के बुजुर्ग का शव है। शव का शिनाख़्त होते ही परिजन रोने बिलखने लगे। बहरहाल, करौंदी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने चली गयी। सूत्रों के मुताबिक, घरेलू विवाद के कारण वे घर से बिना बताये गायब हो गये थे।

Related

news 6531320970562325788

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item