एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे , एक दर्जन लोग घायल

 जौनपुर। मछलीशहर  नगर के महत्वाना मोहल्ले में मंगलवार को बारजा निर्माण रोकने के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।   

 एक पक्ष अपने मकान के बारजा का निर्माण करा रहा था। दूसरा पक्ष एतराज करते हुए रोक रहा था। मामला उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह के पास पहुंचा। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजा। लेखपाल के पहुंचते ही दोनों पक्षों में विवाद के साथ ही लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट होते ही लेखपाल मौके खिसक लिए। लाठी-डंडे, कुर्सी और धारदार हथियार से हुई मारपीट में एक पक्ष के कैफ, सैफ, इरशाद, शमशाद, परवीन और दूसरे पक्ष के इरशाद मुस्तफा, इम्तियाज, मजहर, हारिश, अखलाक व उदशिया खातून घायल हो गई। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डाक्टरों ने उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए इरशाद, हारिश व कैफ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर लेकर छानबीन कर रही है।

Related

news 6338531278236443679

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item