आधुनिक तकनीक से होगा किसानों का कल

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को कृषि विभाग द्वारा जनपद के समस्त विकास खंडों में मिशन किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया जिसमें किसानों के हित में उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों, प्रदर्शनी व किसान गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को प्रशिक्षित किया गया। 

 मेले में सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास, गन्ना आदि विभागों ने प्रतिभाग किया। शाहगंज विकासखंड के परिषर मे आयोजित किसान मेले में मुख्य अतिथि  राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बताया कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है, किसानों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं।  राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने मुंगराबादशाहपुर में किसानों के कल्याणार्थ योजनाओं की जानकारी दी तथा 80 दिव्यांगजनो को ट्राईसाइकिल का वितरण सांसद सीमा द्विवेदी जी के कर कमलों द्वारा किया गया।सिरकोनी ब्लाक में मुख्य अतिथि मा0 विधायक जफराबाद डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनाई,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, औद्यानिक विकास मिशन, सोलर पंप योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है। बदलापुर में मुख्य अतिथि  विधायक रमेश मिश्र ने कहा कि जो कार्य विगत कई दसकों में नही हुए भाजपा सरकार ने चार साल में कर दिखाया। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन किया। उप कृषि निदेशक ने बताया कि मिशन किसान कल्याण मेले में 1576 महिला कृषक एवं 3612 पुरूष कृषकों सहित कुल 5188 किसानों ने प्रतिभाग किया।

Related

news 8592255077398551297

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item