डीएम एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_161.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा व एसपी राजकरन नय्यर ने मंगलवार को मातहत अधिकारियों के साथ ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने ब्लाक पर चस्पा की गई पंचायत चुनाव आरक्षण सूची देख पर्चा खरीद रहे लोगों से जानकारी ली। अधिकारी ने सभागार का निरीक्षण कर नामांकन खिड़की देख संतुष्टि जताई। अधिकारियों का काफिला चुरावनपुर गांव स्थित मां गुजराती पीजी कालेज मतगणना स्थल पहुंचा। पिछली बार बनाए गए स्ट्रांग रूम, सुरक्षाकर्मी कमरों को देख मौजूद एसडीएम नीतीश कुमार सिंह को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। जिला सेवा योजना अधिकारी प्रभारी, बीडीओ राजीव कुमार सिंह, प्रबंधक सूर्यप्रकाश बबलू समेत अन्य मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को चुनाव संचालन का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव में लगने वाले वाहनों की जानकारी लेने के साथ ही जोनल व सेक्टर अधिकारियों की संख्या व उनकी तैनाती वाले स्थलों को अभिलेखों के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विकास भवन के नीचे पीठासीन अधिकारियों को दिए जाने वाले चुनाव सामग्री वाले बस्ते के तैयारियों की जांच की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य चुनाव आयोग की तरफ से दी जाने वाली गाइड लाइनों का पालन करने का निर्देश दिया।