किसान फसलों की कटाई कर आगजनी रोकने में करें सहयोगः एसडीओ

  सुइथाकला, जौनपुर। किसानों की तैयार गेहूं की फसल को शार्ट सर्किट से लगने वाली आग से बचने के लिये उप खण्ड अधिकारी रोशन जमीर ने किसानों से सहयोग की अपील किया है। गौरतलब है कि किसानों की गेहूं की फसल पककर लगभग तैयार हो चुकी है। ऐसे में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी किसानों की फसल जलाकर राख कर देती है। आगजनी से जहां एक ओर फसलें आग की भेंट चढ़ जाती हैं। वहीं दूसरी ओर धन-जन की भी हानि होने की सम्भावना बनी रहती है। एसडीओ शाहगंज ने सभी किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसान भाई विद्युत तार व ट्रांसफार्मर के नीचे की गेहूं की फसल को काटकर शार्ट सर्किट से लगने वाली आग को रोकने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण पूरे दिन विद्युत आपूर्ति रोकना भी सम्भव नहीं है। तेज हवा व ओवरलोड के कारण शार्ट सर्किट होने की सम्भावना बढ़ जाती है। शार्ट सर्किट से निकलने वाली चिंगारी के आसपास यदि गेहूं की फसल या खर पतवार नहीं रहेगा तो काफी हद तक इससे निजात मिल सकती है तथा अग्निकांड से होने वाले भारी नुकसान को भी रोका जा सकता है।

Related

news 863470649198777811

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item