शहर के सड़कों की दयनीय स्थिति पर लोजपा ने ज्ञापन सौंपा
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_15.html
जौनपुर। लोक जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन उनके प्रतिनिधि अधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष राजेश जायसवाल के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि जौनपुर नगर में पिछले 3-4 महीनों से सीवर का काम चल रहा है। ऐसे में पूरा शहर गड्ढे के रूप में तब्दील हो गया है जिसके चलते राहगीरों व स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर तरफ धूल उड़ रहे हैं जिससे लोगों को सांसद लेने में गम्भीर समस्या हो रही है। वहीं आये दिन लोग गड्ढे में गिरकर घायल भी हो रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष राजेश जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष विनय जायसवाल, जिला महामंत्री अंकित मौर्य, आदर्श श्रीवास्तव, मोती लाल सोनी, प्रदीप कुमार, शेखर यादव, मोनू यादव, प्रभाकर विश्वकर्मा, मिथिलेश गोस्वामी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।