हाई कोर्ट के आदेश पर मुक्त हुई जलखाता व नाली की जमीन
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_113.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के डोभी ग्राम में जलखाता व नाली की जमीन को उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बुधवार को लहलहाती फसल पर ट्रैक्टर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया। वादी अरविद कुमार ने हाईकोर्ट में ग्रामीणों के विरुद्ध एक याचिका दायर किया था जिसमें आदेश हुआ कि उक्त ग्राम समाज, नाली, जलखाता की जमीन कब्जा मुक्त कराया जाए। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, कानूनगो रजनीश कुमार सिंह के अतिरिक्त थानाध्यक्ष राजेश यादव मय फोर्स उक्त गांव में मौके पर पहुंचकर संबंधित जमीन की नापी कराया जिसमें नाली, ग्राम समाज, जलखाता पाया गया। अधिकारियों ने इसमें बोई गई फसल पर ट्रैक्टर चलवाकर कब्जा मुक्त कराया। इस जमीन में लोग सरसों, चना, गेहूं आदि फसल थी। इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में खलबली मची हुई है।