अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें बालिकायें

 
 नौपेड़वा, जौनपुर। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलम्बन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को स्थानीय राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता मिशन शक्ति अभियान की वाराणसी की नोडल अफसर डिप्टी एसपी आस्था जायसवाल ने कहा कि सरकार महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृत संकल्प है। इसके लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है तथा हेल्प लाइन नंबर जारी किये गये हैं। सभी छात्राएं अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें। जरूरत पडऩे पर इन हेल्प लाइन नंबरों का इस्तेमाल करें। छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन का प्रयोग संभल कर करें। थोड़ा सा असावधानी बरतने पर किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। माँ-बाप व अभिभावक से किसी बात को छिपाये नहीं। उन्होंने साइबर क्राइम के प्रति भी छात्राओं को आगाह किया। कहा कि किसी प्रलोभन में आकर कोई लिंक न फॉलो करें तथा न किसी पोस्ट को शेयर करें। उन्होंने सभी महिला हेल्प लाइन नंबरों को समझाया और बेफिक्र होकर उसका प्रयोग करने की सलाह दी। सुश्री जायसवाल ने छात्राओं को लक्ष्य बनाकर उसके अनुरूप तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। आप भी पढ़ाई पर ध्यान देकर मनपसंद क्षेत्र में अपना कॅरियर बनायें और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इससे पूर्व छात्राओं ने बुके देकर डिप्टी एसपी का स्वागत किया। प्रबंधक प्रमोद जायसवाल ने स्मृति चिह्नï भेेंट किया। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका गीता सोनी व रेनू सिंह ने भी छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में जागरूक किया। प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं व छात्राएं मौजूद थीं।

Related

news 3596202198599489570

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item