पीयू परिसर की सेमेस्टर परीक्षा 8 मार्च से
https://www.shirazehind.com/2021/03/8_6.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा 8 मार्च से 26 मार्च तक होंगी। केन्द्रों पर इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए इंजीनियरिंग संकाय एवं प्रबंध अध्ययन संकाय को परीक्षा केंद्र बनाया है. इंजीनियरिंग संकाय के लिए डॉ संजीव गंगवार एवं प्रबंध अध्ययन संकाय के लिए डॉ रसिकेश को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर आना होगा.
डॉ रसिकेश एवं डॉ संजीव ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक एवं दूसरी पाली अपराह्न 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक होगी। परिसर में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंध, विज्ञान, एवं सामाजिक विज्ञान, विधि के पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित होनी है। इंजीनियरिंग संकाय में बीसीए, एमसीए, बीटेक एवं एमटेक एवं प्रबंध अध्ययन संकाय में अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी.
केन्द्राध्यक्षों ने कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने अपने विभाग से प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें।