महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह 7 मार्च को : डॉ० जान्हवी श्रीवास्तव
https://www.shirazehind.com/2021/03/7.html
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 7 मार्च को विविध क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य द्वारा सम्मानित किया जायेगा. विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ० जान्हवी श्रीवास्तव ने बताया कि 7 मार्च को विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में पूर्वाहन 11 बजे से महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.