आग के कहर से खाक हुई 56 बीघा गेहूं की फसल
https://www.shirazehind.com/2021/03/56.html
जौनपुर। तापमान में वृद्धि के साथ ही अगलगी की घटनाओं की बाढ़ है। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर लगी आग से छह रिहायशी मड़हे व 56 बीघा गेहूं की फसल राख हो गई।
महाराजगंज विकास खंड के डेल्हूपुर स्थित बजहां चौराहे के निकट गेहूं की खेत में अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंच कर किसी प्रकार आग पर काबू पा सके तब तक लगभग 37 बीघा गेहूं खाक हो चुका था। वहीं वजहां निवासी किसानों की गेहूं की फसल को क्षति पहुंची। सराय पडरी ग्राम पंचायत में पाल बस्ती में अज्ञात कारणों से गेहूं जल गया। आग में लगभग 25 पेड़ बबूल भी जलकर राख हो गए। दोपहर लगभग 12 बजे लगी आग पर लगभग दो घंटे में ग्रामीण किसी प्रकार आग पर काबू पा सके। दमकल के आने तक आग पूरी तरह बुझ चुकी थी। मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने प्रशासन को रिपोर्टिंग की। केराकत क्षेत्र के शिवरामपुर कला गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लगी गई।