शुक्रवार को 51 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा कोविड-19 का टीका
https://www.shirazehind.com/2021/03/51-19.html
जौनपुर। जनपद के 51 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को कोविड-19 का टीका लगेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राकेश कुमार ने अपील की है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक व कोमोरबिडिटी मरीज अपने नजदीकी स्वास्थ्य इकाई पर पहुंच कर टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण न होने पर भी पात्र टीकाकरण करा सकते हैं।
सीएमओ ने कहा कि अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय में भी सप्ताह में रविवार छोड़ हर कार्य दिवस पर टीकाकरण की सुविधा मिलेगी, जबकि पहले यह सुविधा जिला महिला चिकित्सालय तथा जिला पुरुष चिकित्सालय में ही थी। सीएचसी के लिए टीकाकरण दिवस पर 600 लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। साथ ही हर आशा, संगिनी, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए अपने-अपने क्षेत्र से 20-20 वरिष्ठ नागरिकों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य इकाई पर बुलाने की जिम्मेदारी दी गई है।