गुरुवार से 45 वर्ष के आयु वाले लोगो को लगेगा कोरोना का टीका

जौनपुर।  वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने विशेष पहल की है। गुरुवार से 45 वर्ष तक के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जनपद में 2.40 लाख लोगों को अप्रैल माह में टीकाकरण के लक्ष्य के साथ अभियान ने गति पकड़ ली है। 

 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों, तीसरे चरण में वरिष्ठ नागरिकों व 45 साल से 59 साल तक के बीमार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। हाल के दिनों में महामारी के संक्रमण ने पुन: रफ्तार पकड़ ली है। स्थिति बेकाबू न हो इसलिए सरकार ने टीकाकरण की गति बढ़ा दी है। अब चौथे चरण में 45 वर्ष तक के सभी लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। सीएमओ डाक्टर राकेश कुमार ने बताया कि कम समय में अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को 15-15 हजार लोगों को वहीं मंगलवार, बुधवार और शनिवार को पांच-पांच हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। अभियान को गति देने के लिए केंद्रों की संख्या 74 से बढ़ाकर 94 करने की तैयारी है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान अनवरत जारी है। जिले में बुधवार को 33 हजार वैक्सीन की खेप आने के बाद अब तक एक लाख 80 हजार 870 वैक्सीन आ गई है।

Related

news 4951802095478294193

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item