पुलिस अभिरक्षा में हुई कृष्णा यादव मौत की मजिस्ट्रियल जाँच 25 मार्च तक
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर निवासी किशन कुमार यादव कृष्णा उर्फ पुजारी की गत 11 व 12 फरवरी को पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसकी मजिस्ट्रीयल जांच के लिए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश को 12 फरवरी को नामित किया। घटना में मृतक, घायल व घटना से संबंधित किसी भी व्यक्ति को कुछ कहने व साक्ष्य प्रस्तुत करने को 25 फरवरी तक एडीएम कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सुबह दस से दोपहर दो बजे तक उपस्थित होकर अपना बयान देना था। इसमें कोई उपस्थित नहीं हुआ। अपर जिला जिलाधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है या अपना बयान अंकित कराना चाहता है तो 25 मार्च तक एडीएम कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना बयान, साक्ष्य दे सकता है।