महादेव सेना ने लिया 2.5 लाख सदस्यता करवाने की शपथ
जौनपुर: महादेव सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर कोतवाल बाबा श्री केरारवीर मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में महादेव सेना के संगठन के विस्तार के क्रम में जौनपुर शहर को दो भागों में विभाजित किया गया जिसमें जौनपुर नगर उत्तरी अध्यक्ष पद का दायित्व प्रभाकर निषाद (जसवंत) और नगर दक्षिणी अध्यक्ष का दायित्व राजवीर सिंह (शुभम) को दिया गया, साथ ही महादेव सेना के यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष आकाश प्रजापति एवं संगठन के मीडिया प्रभारी का दायित्व अभिषेक श्रीवास्तव को दिया गया।
महादेव सेना के अध्यक्ष विमल सिंह ने कहा आने वाले समय में संगठन को जिले स्तर पर जगह जगह विस्तार किया जाएगा ,संगठन अगले वर्ष भगवान श्री राम नवमी तक ढाई लाख सदस्यों का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। जिसको हम अपने कर्मठ सदस्यों के माध्यम से पूर्ण करेंगे । सचिव मनीष सेठ ने बताया कि आज उत्तरी दक्षिणी नगर अध्यक्ष को दायित्व दिया गया है हम उनसे आशा करते हैं कि आप अपने दायित्व का पूरी इमानदारी से निर्वाहन करेंगे और नए पदाधिकारियों के माध्यम से संगठन समाज धर्म और राष्ट्र के कार्य को और तीव्रता से करेगा और समय आने पर प्रभु श्री राम नवमी शोभा यात्रा मैं लोगो ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का प्रयास करेगे बैठक के अंत में कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित एवं सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया इसी क्रम में उपस्थित उपाध्यक्ष बृजेश सिंह रघुवंशी ,उपाध्यक्ष रामचंद्र बिंद, विष्णु ठठेरा ,राजकेशर यादव "पमपम" संजय जयसवाल, कौशल गुप्ता, हरेराम केसरवानी ,पुष्कर निषाद ,अरविंद यादव, पल्लू मोदनवाल ,धीरज सेठ, सुधीर साहू बोल बम, पीयूष चतुर्वेदी, अमन सोनी ,अभिषेक गोस्वामी, उपस्थित रहे।