एक महिला ने 25 की लाटरी के चक्कर में गवां दी 47 हजार रुपये
https://www.shirazehind.com/2021/03/25-47.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के नेवादा मुरीदपुर मछलीगांव की एक महिला ने 25 लाख की लाटरी के फेर में 47 हजार रुपये गंवा दिए। मामला रविवार को तब प्रकाश में आया जब पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले तफ्तीश कर रही है।
उक्त गांव के कुंदन लाल निषाद की पुत्री खुशबू निषाद के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से किसी ने काल कर कहा कि उसकी 25 लाख रुपये की लाटरी लगी है। आप इनाम की राशि लेने के लिए राणा प्रताप से मोबाइल नंबर पर बात कर लीजिए। जालसाज के झांसे में आई खुशबू ने उक्त नंबर पर संपर्क किया तो उधर से कहा गया कि इनाम की राशि लेने के लिए 12,200 रुपये जमा करने होंगे। उसके बताए गए बैंक एकाउंट में खुशबू ने उक्त राशि जमा कर दी। दूसरे दिन फिर काल कर कहा कि अभी 35 हजार रुपये और जमा करने होंगे। युवती ने वह भी जमा कर दिया।