बालिका को बचाने में अनियंत्रित हुई बोलेरो , 20 फीट गहरे खड्ड में पलटी

 जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के  सुल्तानपुर गांव में बुधवार की सुबह अचानक सामने आई बालिका को बचाने में अनियंत्रित हुई बोलेरो सड़क किनारे 20 फीट गहरे खड्ड में पलट गई। इसमें चालक समेत सवार छह लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। 

बोलेरो में सवार लोग बलईपुर (पतीला) गांव से लड़की की विदाई कराने मऊ जा रहे थे। सुल्तानपुर के पास सड़क पार कर रही एक बालिका को बचाने में चालक नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो लहराती हुई 20 फीट नीचे खड्ड में जाकर पलट गई। इस दौरान बोलेरो में फंसे घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान खबर पाकर पुलिस भी आ गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बोलेरो में फंसे घायलों को निकाला। सूचना दिए जाने पर भी एंबुलेंस नहीं आई तो पुलिस ने प्राइवेट वाहन से ही छह घायलों को सीएचसी भेजा। हेमचंद्र, बड़कऊ निवासी वलईपुर पतीला व सनोज निवासी पसेंवा को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रिया, विशाल, बीरा को प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर छुट्टी दे दी गई।

Related

JAUNPUR 8885486028317359371

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item