बालिका को बचाने में अनियंत्रित हुई बोलेरो , 20 फीट गहरे खड्ड में पलटी
बोलेरो में सवार लोग बलईपुर (पतीला) गांव से लड़की की विदाई कराने मऊ जा रहे थे। सुल्तानपुर के पास सड़क पार कर रही एक बालिका को बचाने में चालक नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो लहराती हुई 20 फीट नीचे खड्ड में जाकर पलट गई। इस दौरान बोलेरो में फंसे घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान खबर पाकर पुलिस भी आ गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बोलेरो में फंसे घायलों को निकाला। सूचना दिए जाने पर भी एंबुलेंस नहीं आई तो पुलिस ने प्राइवेट वाहन से ही छह घायलों को सीएचसी भेजा। हेमचंद्र, बड़कऊ निवासी वलईपुर पतीला व सनोज निवासी पसेंवा को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रिया, विशाल, बीरा को प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर छुट्टी दे दी गई।